Gambler Fallacy: ढर्रे के विपरीत सोचने की भूल

शेयर बाजार में निवेशक का ट्रैंड का अनुमान लगाने का भ्रामक टूल।

किसी ऐसे अवसर पर जहाँ हमे किसी तरह के ढर्रे के विपरीत अनुमान लगाना हो तो इन अवसरों में हम Gambler Fallacy से प्रभावित होकर गलत निर्णय ले सकते हैं।

मान लीजिये की आपको एक पासा दिया जाए और अपनी चाल नें लगातार तीन दफा आपने 6 का outcome दिया। अब आप स्वयं अनुमान लगाने लगेंगे की अगली चाल में 6 के आने की प्रायिकता नगण्य है। हालांकि पहली तीन चालों में 6 आना अगली चाल में कौन सा अंक आयेगा इसको तय नहीं करते। फिर भी हम प्रबलता से मानने लगे की चौथी चाल में 6 नहीं आयेगा। यही गैंबलर Fallacy है जब हम किसी ढर्रे के दोहराने की सम्भावना अगले प्रयास में कम होगी ऐसा मानने लगें।

दरअसल ऐसा एक स्टॉक मार्केट निवेशक के साथ भी हो सकता है जब वह स्टॉक के उपर/नीचे जाने का अनुमान ट्रेंड के आधार पर करने लगे। किसी स्टॉक के लगातार तीन दिन तेजी दिखाने पर निवेशक इस निष्कर्ष पर पहुंचे की अब स्टॉक नीचे की तरफ जायेगा। इस Gambler Fallacy में निवेशक ढर्रे के लगातार होने से यह समझ लेता है की अव ढर्रे के उलट स्टॉक का बर्ताव होगा।

Write a comment ...

Chandan Pandya

Show your support

जो लिखा अगर पसंद आये तो प्रोत्साहित कर देना।

Write a comment ...

Chandan Pandya

ढलती शाम तो रोटी कमाता हूँ। सुबह सोने जाता हूँ।